
उत्तर बस्तर कांकेर
समावेशी शिक्षा अंतर्गत विकासखण्डों में स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन ने जानकारी दी है कि दिव्यांग बच्चों के बेहतर विकास एवं क्रियान्वयन हेतु समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के 07 पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु 18 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन स्पीड पोस्टर या कुरीयर के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त सायं 05 बजे तक निर्धारित है। रिक्त पदों का विवरण निर्धारित अर्हता, नियम व शर्ते जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in में अपडलोड किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते है।