
गरियाबंद
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवा को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप विगत 19 जुलाई 2022 को जारी विज्ञप्ति में तृतीय श्रेणी हेतु सहायक वर्ग 03 की शैक्षणिक आर्हता- 12वी, मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा तथा चतुर्थ श्रेणी हेतु भृत्य/आकस्मिता निधि चतुर्थ श्रेणी भृत्य/फर्राश की शैक्षणिक आर्हता 5वीं निर्धारित की गई है। इस भर्ती के दौरान जिन अभ्यर्थियों द्वारा सहायक वर्ग 03 के पद हेतु प्रस्तुत आवेदन में 12वीं/कम्प्यूटर प्रमाण पत्र तथा चतुर्थ श्रेणी पद हेतु कक्षा 5वीं का प्रमाण पत्र व कक्षा 5वीं में ग्रेडिंग होने की स्थिति में स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा सत्यापित अंकसूची और जाति प्रमाण पत्र/मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न नहीं किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी 5 अगस्त 2022 की शाम 5 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 56 संयुक्त जिला कार्यालय जिला गरियाबंद में जमा कर सकते हैं