रायपुर :
मेजर जनरल अजय कुमार महाजन अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर एवं रायपुर के अधीनस्थ यूनिटों 8 छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कांकेर एवं 9 एवं 10 छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी जगदलपुर एवं 1 सीजी गर्ल्स बटालियन परचनपाल बस्तर का निरीक्षण दिनांक 5 सितंबर से 8 सितंबर तक किया। मेजर जनरल अजय कुमार महाजन अपर महानिदेशक महोदय एनसीसी निदेशालय मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 5 सितंबर को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का दौरा किया गया।
विजिट के दौरान इस मुख्यालय के सैनिक अधिकारी ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास विशिष्ट सेवा मेडल ग्रुप कमांडर, कर्नल विष्णु सिंह सिकरवार डिप्टी ग्रुप कमांडर, कर्नल मनवीर सिंह धनकड़ प्रशिक्षण अधिकारी तथा इस मुख्यालय के अधीनस्थ यूनिटों के कमान अधिकारी एवं एनसीसी संचालनालय (state cell) के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए मेजर जनरल महोदय के स्वागत में इस मुख्यालय में एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात अधिकारियों के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में संचालित 16 यूनिटों के अंतर्गत 28000 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें जन जागरूकता के विभिन्न अभियानों में भागीदारी तथा एनसीसी को बेहतर एवं सुचारू तरीके से संचालित किए जा रहे।
विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई सम्मेलन के पश्चात यूनिटों के उत्कृष्ट कैडेटों को मेजर जनरल द्वारा पुरस्कृत किया गया मेजर जनरल द्वारा दिनांक 6 सितंबर 2022 को 8 छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कांकेर 9 छत्तीसगढ़ स्वतंत्र कंपनी एनसीसी जगदलपुर एवं 10 CG स्वतंत्र कंपनी जगदलपुर का दौरा किया गया विजिट के दौरान एनसीसी अधिकारी पीआई स्टाफ एवं सिविलयन स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।
मेजर जनरल महोदय द्वारा जगदलपुर से 7 सितंबर को 1 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन परचनपाल का विजिट किया गया विजिट के दौरान इस ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास विशिष्ट सेवा मेडल साथ में रहे मेजर जनरल महोदय द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2022 को 37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग द्वारा आयोजित सीएटीसी कैंप 10 एनसीसी प्रशिक्षण एकेडमी लखोली में विजिट कर निरीक्षण किया तथा कैदियों से मुलाकात कर एनसीसी गतिविधियों से होने वाले लाभ एवं प्रेरणात्मक उद्घोषक किया।
विजिट के दौरान छत्तीसगढ़ के युवाओं में चेतना जागृत करने एवं प्रोत्साहित कर उन्हें इस लायक बनाना है कि प्रारंभिक रूप से सेना में प्रवेश कर सके तथा वे इस लायक बने की वह एक उत्कृष्ट नागरिक बनकर समाज के साथ प्रदेश एवं देश की सेवा कर सके। छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष लगभग 28000 कैडेटों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे लगभग 1 लाख उनके परिवारिक सदस्य गौरवान्वित हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित 16 कैडेट राष्ट्रीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में अन्य राज्य की टीमों से प्रतिस्पर्धा करेंगे जोकि सराहनीय है।



