रायपुर :
भारत के युगांतकारी साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध की 58वीं पुण्यतिथि 11 सितंबर, रविवार को मुक्तिबोध परिवार और साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ ने मिलकर एक स्मृति व्याख्यान आयोजित किया है। कार्यक्रम महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में सुबह 11 बजे से हुआ।
इस अवसर पर युवा आलोचक एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर विनोद तिवारी “मुक्तिबोध: साहित्य का जीवन-विवेक” विषय पर व्याख्यान दिया। विनोद तिवारी हिंदी साहित्य की चर्चित पत्रिका पक्षधर के संपादक भी हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक व विचारक जयप्रकाश ने किया। वक्तव्य के पहले युवा गायक व संगीतकार वसु गंधर्व और अजुल्का सक्सेना ने मुक्तिबोध की कविताओं की प्रस्तुति दी।