छ.ग./ गोबर निर्मित पेंट की दूसरी बड़ी प्लांट का डंगनिया राजधानी में हो रही स्थापित

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में गोबर खरीदी केंद्र डांगनिया में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने का कार्य किया जा रहा है, जो कि छत्तीसगढ़ का गोबर से पेंट बनाने का दूसरा प्लांट है।

यह कि कुछ माह पूर्व एजेंसी के द्वारा माननीय एजाज ढेबर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर से एजेंसी के संचालक एवं प्रतिनिधि ने मुलाकात किए एवं गोबर से प्राकृतिक प्रिंट निर्माण हेतु चर्चा की गई।

जिसमें माननीय महापौर द्वारा तुरंत ही कार्य प्रारंभ करने हेतु आवश्यक सामग्री सहित व्यवस्था करने हेतु जोन क्रमांक 5 नगर पालिक निगम के जोन कमिश्नर को निर्देश दिए।

जो कि वर्तमान में पेंट बनाने हेतु मशीन एवं आवश्यक सामग्री आ चुकी है एवं जल्द ही पेंट निर्माण का प्रक्रिया शुरू हो जाएगा, इसे महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से बनाया जाएगा एवं एजेंसी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एक पत्र लिखा गया जिससे एजेंसी के द्वारा गोबर से निर्मित पेंट एवं पुट्टी को पीडब्ल्यूडी के s-o-r में शामिल करने हेतु निवेदन किया गया है, जिसके तारतम्य में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से पीडब्ल्यूडी रायपुर को पत्र प्रेषित किया गया है। बहुत जल्द ही पीडब्ल्यूडी के गोबर से निर्मित प्राकृतिक एवं पुट्टी को सम्मिलित करने की प्रक्रिया चल रही है।