Wednesday, May 15, 2024

कोरोना वायरस:ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन लागू, PM मॉरिसन बोले- छह महीने के लिए तैयार रहें

कोरोना वायरस:ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन लागू, PM मॉरिसन बोले- छह महीने के लिए तैयार रहें

कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में भी लॉकडाउन लागू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने देश की जनता से कहा है कि अगले छह महीने तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा देश के लिए ये संकट का समय है.

ऑस्ट्रेलिया में छह महीने तक लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. देश में लोगों को बाहर ना निकलने की सलाह दी गई थी. इसके बावजदू लोग जिम, रेस्टोरेंट, पब्स और क्लब में नजर आ रहे थे. इसको देखते हुए पीएम मॉरिसन ने छह महीने तक देश में लॉकडाउन लागू करने के संकेत दे दिए है।

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के करीब 3200 मामले सामने आए हैं. वहीं 13 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. कोरोना का विक्‍टोरिया और न्‍यू साउथ वेल्‍स में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमत्री स्‍कॉट मॉरिसन ने सोमवार को संसद में कहा था कि कोई भी पब, जिम जैसी भीड़ वाली जगहों पर नहीं जाएगा. उन्होंने कहा ये देश के लिए मुश्किल समय है. आप सभी छह महीने के लॉकडाउन के लिए तैयार रहें.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles