Video : 8 पुलिसकर्मी की हत्या के मास्टर माइंड का एनकाउंटर, कल पकड़ाया था महाकाल मंदिर में विकास दुबे

कानपुर : आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है। एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है। इस एनकाउंटर में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। गौरतलब है कि विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Watch Video :

हादसा कानपुर टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुआ. बताया जा रहा है कि जब गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय विकास दुबे हथियार छीनकर भाग निकला।

विकास दुबे को ले जा रही गाड़ी कानपुर में पलटी.

पुलिस से भागने की कोशिश कर रहा था.

बता दें कि विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचा था, यहां पर उसे एक गार्ड ने पहचान लिया था. उसकी पहचान कन्फर्म होने पर उज्जैन पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद कानपुर पुलिस को सौंपा गया था जो उसे कानपुर ले कर आ रही थी.

इनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे.

Leave a Comment