परिजनों के प्रदर्शन के बाद DSP पर मामला दर्ज, DSP फरार

भिलाई / चरोदा में महिला की खुदकुशी मामले में डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। DSP अनामिका जैन और उनकी सहेली पायल पर केस दर्ज किया गया है। परिजनों के प्रदर्शन के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मृतिका को धमकाने और थप्पड़ मारने का आरोप है। वहीं इस घटना के बाद से महिला डीएसपी फरार चल रही है।

यह भी पढ़ें : महिला की खुदकुशी मामले में DSP , आखिर RTI आवेदन जाता कहाँ है .

खबरों से इस वेब साइट पर click कर जुड़ें : http://chhattisgarhdigest.in/

आपको बता दें कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के वार्ड 23, आदर्श नगर, चरोदा निवासी के. सुखविंदर ने अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर मृतका के अवैध संबंध होने के कारण अनबन होने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

चरोदा में महिला की खुदकुशी मामले के बाद परिजनों ने मृतिका के. सुखविंदर के शव को थाना परिसर में रखकर भिलाई-3 थाने का घेराव किया । परिजनों ने महिला डीएसपी अनामिका जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि डीएसपी ने मृतका को जमकर बेइज्जत किया था, डीएसपी के थप्पड़ मारने व धमकाने की वजह से सुखविंदर ने आत्महत्या की है।

चरोदा में हुई इस अप्रत्याशित घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है। एसपी और आईजी इस मामले में निगाह बनाए हुए हैं। मामला पुलिस विभाग के महिला डीएसपी अनामिका जैन से संबंधित है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार न कर भिलाई-3 थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया था।

4 thoughts on “परिजनों के प्रदर्शन के बाद DSP पर मामला दर्ज, DSP फरार”

  1. Truy cập vào link chính thức của 66b app để tải ứng dụng. Link này đảm bảo bạn có thể tải ứng dụng một cách an toàn và không gặp phải các vấn đề về bảo mật. TONY12-16

Leave a Comment