Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
10वीं/12वीं परीक्षा असाइनमेंट पद्धति से, घर से लिख कर जमा किये जायेंगे उत्तर, परीक्षा कहें या खेल ?
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा जुलाई और अगस्त माह में लेने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में गुरुवार 16 जुलाई को निर्देश जारी किया है।
राज्य ओपन स्कूल बोर्ड जिम्मेदारों ने जारी निर्देश में लिखा है कि 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा असाइनमेंट पद्धति से होगी। छात्र असाइनमेंट लेंगे और दो दिन बाद दोबारा परीक्षा केंद्रों में जाकर जमा करेंगे।

बोर्ड के इस निर्देश पर शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने सवालिया निशान लगाया है। शिक्षाविदों और विशेषज्ञों का कहना है, कि बोर्ड के निर्देशानुसार यदि परीक्षा होगी तो परीक्षार्थियों का उचित मूल्यांकन नहीं हो पाएगा।
इस तरह होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड क आगामी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को केंद्र जाकर परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि वे केंद्र से अपना प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेकर घर चले जाएंगे। परीक्षार्थी घर में बैठकर या लेटकर आराम ने अपना-अपना पचेज़र््में जवाब लिखेंगे। इसके बाद भरा हुआ पर्चा वे अपनी सहूलियत के अनुसार इत्मिनान से परीक्षा केंद्र लाकर पुन: जमा कर सकेंगे।
इस संबंध में समन्वय केंद्रों को प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार राज्य शासन ने निर्णय लिया है। हायर सेकंडरी अंतर्गत कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र के माध्यम से 22 से 29 जुलाई तक असाइनमेंट कार्य का वितरण किया जाएगा।
इसी प्रकार हाई स्कूल में 10वीं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र के माध्यम से ४ से ९ अगस्त तक असाइनमेंट कार्य का वितरण किया जाएगा। असाइनमेंट के आधार पर परीक्षार्थी का मूल्यांकन होगा और उसके लिए अंक विभाजन कर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा।
प्रश्न पत्र मिलने के दो दिन बाद जमा करना होगा असाइनमेंट
असाइनमेंट पद्धति से होने जा रही ओपन स्कूल के पर्चे परीक्षा हॉल के बैंच में बैठकर हल करने की बजाय घर बैठे होगी। इस प्रणाली के तहत परीक्षार्थियों को उन्हीं पर्चों को असाइनमेंट के रूप में दे दिया जाएगा, जिनमें पूछे गए सवालों का जवाब लिखने परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के हॉल में तीन घंटे का वक्त मिलता था। परीक्षा केंद्र में नकल न हो, इस पर निगरानी रखने हर केंद्र में दो पर्यवेक्षक जो क्लास-वन अधिकारी होते हैं।
इसके अलावा तीन उडऩदस्ते सतत दौरा करते, जिनमें एक जिला, एक ब्लॉक स्तर पर और जिला शिक्षा विभाग की एक अलग टीम होती थी। अब ऐसा कुछ नहीं होगा और परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका घर से भरने की सुविधा तो मिलेगी ही, उसे पूरा करने दो दिन का भरपूर समय भी मिलेगा। दो दिन की समय सीमा में शासकीय अवकाश की भी गणना की जाएगी।
12वीं में 22 जुलाई, 10वीं में ४ अगस्त से वितरण
12वीं ओपन स्कूल की परीक्षा 22 से 29 जुलाई के बीच व दसवीं के परीक्षार्थी ४ से ९ अगस्त के बीच केंद्रों से संपर्क कर प्रश्न पत्र एवं उत्तरपुस्तिका घर ले जा सकेंगे। जिस तिथि को संबंधित कक्षा का परीक्षार्थी अपने समन्वय केंद्र से सीलबंद लिफाफे में अपना प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका प्राप्त करेगा व जो छात्र इन तिथियों में असाइनमेंट प्राप्त नहीं करेंगे या लेकर जमा नहीं करेंगे उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। जो परीक्षार्थी समय पर असाइनमेंट नहीं जमा करेंगे और केंद्र तक असाइनमेंट लेने नहीं जाएंगे उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
शासन से प्राप्त आदेश के अनुसार असाइनमेंट पद्धति से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा रही है। नियमों के मुताबिक परीक्षा हो इसलिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।