Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सरायपाली : सरायपाली थाना द्वारा प्रुफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुंद के आदेशानुसार एवं मेघा टेम्बुलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशानुसार एवं विकास पाटले SDOP सरायपाली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक मल्लिका तिवारी व स्टाफ द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं तात्कालिक कार्यवाही कि जा रही है.
इसी चरण में मुखबिर जरिये सूचना मिलने पर नूनपानी आमाखार के पास कुछ व्यक्ति रूपये पैसे केे साथ 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर गवाहों को साथ लेकर बताये स्थान पर दबिश दिया गया व्यक्ति लाकडाउन का उल्लंघन करते हुये 52 पत्ती ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपियों को घेराबंदी कर जुआडियों को पकडा गया.

आरोपी : –
- 1- धनेश्वर मिरी पिता मोहन लाल मिरी उम्र 35 साल साकिन उमरिया थाना सरायपाली
- 2- जुगेश प्रधान पिता चेतन प्रधान उम्र 29 साल सा0 पतेरापाली थाना सरायपाली
- 3- चंद्रशेखर यादव पिता बोधराम यादव उम्र 30 साल साकिन उमरिया थाना सरायपाली
- 4- लक्ष्मण सिदार पिता घासीराम सिदार उम्र 42 साल साकिन नूनपानी थाना सरायपाली
सभी जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला रकम 13,000 रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया । आरोपीगण जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा जारी धारा 144 जा0फौ0 के तहत निषेधाज्ञा लाकडाउन की जानकारी रखते हुए अपने निवास से निकलकर ग्राम नूनपानी आमाखार के पास एक झुंड में बैठकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पाये गये उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 13जुआ एक्ट एवं धारा 188,269,270 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ltauqn