पेट्रोल से कम कीमत पर बिकने वाला डीजल अब पेट्रोल से महंगा हो रहा…

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। एक बार फिर से डीजल के भाव पेट्रोल की तुलना में महंगे होते जा रहे है। राजधानी रायपुर में सोमवार 20 जुलाई को डीजल के भाव पेट्रोल की तुलना में 20 पैसे महंगा हो गया। पेट्रोल 79.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.39 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।

डीजल के भाव पेट्रोल से आगे निकलने का असर निकलेगा कि आने वाले दिनों में डीजल वाहनों की रफ्तार और कम होगी। इन दिनों वैसे ही डीजल वाहनों की मांग कम हो गई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियां भी ज्यादा माइलेज, ज्यादा पॉवरफुल और लुक वाली गाड़ियां बाजार में उतार रही है।

जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और इजाफा हो सकता है। करीब दो साल पहले भी रायपुर में डीजल के भाव पेट्रोल से आगे निकल गए थे। डीजल महंगा होने से निश्चित रूप से इसकी खपत कम होगी और उन क्षेत्रों में इसकी खरीद ज्यादा होगी,जहां डीजल के भाव कम है। इसके साथ ही मालभाड़े में भी और बढ़ोतरी हो सकती है।

पिछले कुछ दिनों से डीजल की कीमतों में लगातार बढोत्तरी का दौर जारी है। पेट्रोल से कम कीमत पर बिकने वाला डीजल अब पेट्रोल से महंगा हो रहा है। अब लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिस्पर्धा जैसी स्थिति दिख रही है। राज्य में एक बार फिर लॉक डाउन की स्थिति बनी है और इसी के साथ डीजल की कीमत में भी बढोत्तरी हुई है।

हालांकि लॉकडाउन के दौरान स्थानीय माल परिवहन जारी रहेगा, लेकिन फिलहाल डीजल की खपत कम ही रहेगी। इसी के साथ माल भाडे पर बढी हुई कीमतों का असर देखा जा सकता है। इससे लॉकडाउन के दौरान वस्तुओं थोडी और महंगी कीमतों पर बाजार में आएंगी, जो आम आदमी के लिए थोडा परेशान करने वाला हो सकता है।

Leave a Comment