Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Raipur/ जशपुरनगर. जशपुर जिले के पत्थलगांव कोतबा छेत्र में शनिवार को हाथियों के कुचलने से एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक साधु टोप्पो उम्र (75) गांव से दूर खेत किनारे बनाए गए घर में था। इस दौरान हाथियों के झुंड ने फसलों को क्षति पहुचाते हुए उसके घर को तोड़ दिया।
इसी बीच हाथियों से आमना सामना होने जाने दंतैल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

रेंजर अनिता साहू ने बताया कि तात्कालिक मुआवजा राशि देने प्रक्रिया की जा रही है। इन दिनों धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में गौतमी हाथियों का दल घूम रहा है।
बादलखोल अभयारण्य में हथिनी ने शावक को दिया जन्म :
जंगली हाथियों और ग्रामीणों के द्वंद के बीच जिले के बगीचा क्षेत्र के बादलखोल अभयारण्य से एक खुशखबरी आई कि इस क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहे हाथियों के दल से एक हथिनी ने शावक को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि अभयारण्य के किनारे स्थित ग्राम बछरांव के पास शावक का जन्म हुआ है। शावक की रखवाली करने हाथियों का झुंड मौके पर जमा हो गया है। साथ ही साथ इन्हें देखने ग्रामीणों की भी भीड़ जुटने लगी है।
iomvbs