बहुचर्चित पंकज बेक आत्महत्या मामले में निलंबित अधिकारियों को किया गया बहाल

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर / अंबिकापुर के बहुचर्चित पंकज बेक आत्महत्या मामले में एक साल पहले टीआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। उन्हें अब निलंबन से मुक्त करते हुए राजधानी रायपुर में नई पदस्थापना दी गई है।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने यह आदेश जारी किया है। बहाल किए गए पुलिसकर्मियों में टीआइ विनीत दुबे, उप निरीक्षक मनीष यादव, उप निरीक्षक प्रियेश जॉन, आरक्षक दीनदयाल सिंह, लक्ष्मण राम कुजूर शामिल हैं। इससे पहले सभी पुलिसकर्मी सरगुजा में तैनात थे।

बता दें कि चोरी के मामले में पंकज बेक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी। बेक ने भागकर अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में आत्महत्या कर ली थी। हालांकि साल भर बाद भी यह केस सुलझा नहीं है।

अंबिकापुर के बहुचर्चित पंकज बेक आत्महत्या मामले में एक साल पहले टीआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। उन्हें अब निलंबन से मुक्त करते हुए राजधानी रायपुर में नई पदस्थापना दी गई है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने यह आदेश जारी किया है। बहाल किए गए पुलिसकर्मियों में टीआइ विनीत दुबे, उप निरीक्षक मनीष यादव, उप निरीक्षक शामिल.

Leave a Comment