Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
मुद्दासर मोहम्मद (सहयोगी पत्रकार) बेमेतरा
अज्ञात केबल कम्पनी द्वारा खोदकर छोड़े गए सड़क किनारे के गड्ढे कभी भी बन सकते है जानलेवा
बेमेतरा : शासन-प्रशासन की योजनाओं के तहत कई कामों का मनमाना अधूरापन आमजनता के लिए काफी खरतनाक हो सकता है।जिसका ताज़ा झलक ज़िले के नगर देवकर समीपस्थ सहसपुर, बुंदेली, नवकेशा, गाड़ाडीह, पेंड्रावन गाँव के सड़क किनारे बनाये गए एक अज्ञात केबल कम्पनी द्वारा नेटवर्क फैलाने के नाम पर अधूरे छोड़े गड्ढे से देखा जा सकता है।जिसका खमियाजा कभी न कभी किसी रोज ज़रा सी लापरवाही से किसी भी आम नागरिक की जान आफत बन सकता है।

दरअसल शासन-प्रशासन हर साल लाखों करोड़ों रूपये की लागत से कई योजनाओं में जनता के हित व बेहतरी के नाम पर खर्च करती है।परंतु जब उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन की बारी आती है,तो उस दौरान प्रशासनिक नियम कायदा कानून की धज्जियां उड़ाई जाती है।जिसके गलती की कीमत आमलोगों को भुगतना पड़ता है।बात की जाए तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नवकेशा से गाड़ाडीह तक बने नवनिर्मित सड़क किनारे इनदिनों दर्जनों ऐसे छोटे बड़े गड्ढे नज़र आ रहे है।जिसे किसी कारणवश अज्ञात कम्पनी द्वारा खनन कर अधूरा छोड़ दिया गया है।जो ठेकेदार की लापरवाही व मनमानीपूर्ण कार्य का झलक पेश कर रहा है।जिस पर शासन-प्रशासन को ध्यान देने की अति आवश्यकता है।
0z6j23