Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सावधान ! फिंगेश्वर रेंज पहुंचा 20 हाथियों का दल
राजिम, छत्तीसगढ़। 20 सदस्यीय हाथियों का झुंड फिंगेश्वर रेंज पहुंच गया है। हाथियों का दल पंक्तियां-बम्हनी के जंगल में मौजूद हैं। हाथियों में 6 शावक भी शामिल। दल का नेतृत्व मादा हथिनी कर रही है। बुधवार शाम प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई पहुंचा था दल।

आपको बता दें लगातार हाथियों का झुंड इन इलाकों में भ्रमण कर रहा है। बड़ी संख्या में हाथियों के आमद से रिहायशी इलाके के लोगों में दहशत का माहौल।
हाथी किसानों के फसलों को चट करने के साथ घरों को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि वन विभाग इन हाथियों पर नजर बनाए रखा है। रिहायशी इलाकों से इन्हें दूर रखने की कवायद की जा रही है।