महासमुंद/ 1 कुंटल 80 किलो गांजा जप्त, पिकअप वाहन सहित लग्जरी गाड़ियां जप्त

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सहयोगी पत्रकार -किशोर कर (महासमुंद)

ओडिशा से देश की राजधानी तक नशीला पदार्थ के कारोबार में लिप्त 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
9 लाख रुपये का 1 कुंटल 80 किलो गांजा जप्त.
पिकअप वाहन सहित लग्जरी गाड़ियां जप्त.

महासमुन्द जिला पुलिस कार्यवाही

महासमुंद : अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी पर महासमुन्द जिला पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल हुई है कोमाखान पुलिस ने उड़ीसा से देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों तक आपूर्ति होने वाली गांजा की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है और इस अवैध कारोबार में लिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है महासमुंद जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में चल रही लगातार कार्रवाई के बाद मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सूचना मिली की महासमुंद के रास्ते अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ओडिसा के रास्ते महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी कोमाखान प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर प्रसाद यादव निर्देशन में हमराह स्टाफ द्वारा एन एच 353 रोड फारेस्ट नाका टेमरी में आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की जा रही थी इस बीच वाहन चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पीकअप क्र. UP 14 DT 9063 बिना रोके नाका से भगाकर ले जा रहा था ।

जिसकी घेराबंदी कर थाना प्रभारी कोमाखान द्वारा टेमरी स्कूल के पास उक्त वाहन को रोक लिया गया। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उक्त व्यक्तिओं से पूछताछ करने पर दोनो ने अपना अपना नाम ,प्रकाश चंद पिता विश्वनाथ उम्र 25 वर्ष साकिन लोधी रोड जोरबा गैन करबला थाना लोधी रोड नई दिल्ली, मोहन मण्डल पिता चेतन मण्डन उम्र 34 वर्ष साकिन मकान नं. 1288 सेक्टर । 6 पाकेट 11 पुनर्वास कालोनी नरेला दिल्ली 40 का होना बताये ।

जिनसे ओडिसा जाने का कारण पूछने पर गोल मोल जवाब दिये एवं ई-परिवहन पास के संबंध में पूछने पर अपने पास किसी प्रकार का परिवहन पास नही होना बताये। जिससे शंका होने पर उक्त वाहन महिन्द्रा पीकअप क्र. UP 14 DT 9063 के पीछे डाला को बारिकी से चेक करने पर डाला में चेंबर बना हुआ था जिसे चेक करने पर काला झिल्ली में लिपटे हुये 09 पैकेट जिसमें कुल 130 KG मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया । जिसकी कीमती करीबन 6,50,000 रूपये को जप्त किया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई। इसी दौरान दो सफेद रंग के कार में उड़ीसा की ओर से छ.ग. में मनोत्तेजक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं जिसमें एक उड़ीसा पासिंग व एक दीगर प्रांत की पासिंग गाड़ी है। जिसमें एक वाहन वार्नर के रूप में सामने चल रहा है।

उक्त दोनों रकार में मादक पदार्थ गांजा होने कि सूचना पर पुलिस टीम फारेस्ट नाका टेमरी में नाकाबंदी के दौरान खरियार रोड उड़ीसा की ओर से एक सफेद रंग का टाटा इंडिका कार क्रमांक OR 02 AU 7808 आया जिसमें रोकने पर उक्त वाहन में मादक पदार्थ गांजा होना बताये एवं पीछे से आ रही गाड़ी में भी गांजा होना बताये तब कुछ देर बाद एक सफेद रंग की होण्डा सीटी कार क्रमांक HR 76 AT 7550 आया जिसके चालक ने अपना पूछने पर दीपक मांझी बताया बगल सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना जूसिया मलिक बताया उपरोक्त दोनों वाहनों के संदेहियों को मुखबीर के सूचना से अवगत कराकर बारिकी से पूछताछ करने पर एक साथ मादक पदार्थ गांजा को खरीद कर साथ साथ बिक्री हेतु सफेद रंग के इंडिगा कार में एवं सफेद रंग होण्डा सीटी कार में मादक पदार्थ गांजा रखा होना स्वीकार करने पर तलाशी देने हेतु धारा 50 NDPS का नोटिस दिया गया संदेहियों से सहमति लेकर उपरोक्त दोनों वाहन का तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान टाटा इंडिका कार क्रमांक OR 02 AU 7808 के डिक्की में कुल 12 पैकेट जो खाखी रंग के प्लास्टिक से पैक हुआ मिला जिसे समक्ष गवाहान बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया ।

बाद होण्डा सीटी वाहन क्रमांक HR 76 AT 7550 का संदेहियों से सहमति लेकर तलाशी लिया गया तलाशी दौरान उक्त वाहन में डिक्की एवं पिछले सीट के मध्य बने चेंबर में कुल 21पैकेट खाकी रंग के प्लास्टिक से पैक किया हुआ मिला कुल 50 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 2 लाख 50000 रूपये मिला जिसे समक्ष गवाहान जप्त किया गया एवं गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 159/2020 धारा 20(ख), 29 NDPS act कायम किया गया । आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

Leave a Comment