Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Web desk
मुंबई / अभय योजना 31 दिसंबर तक बढ़ाई – मंत्री आदित्य ठाकरे
मुंबई : कोरोना की स्थिति को देखते हुए, BMC ने अभय योजना की अवधि को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने का फैसला किया है। आदित्य ठाकरे ने कहा – वर्तमान में कोरोना संकट के कारण मुंबई में जो कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, इस निर्णय से उन्हें राहत मिलेगी । इस संबंध में विधायक सुनील प्रभु ने पालकमंत्री से मुलाकात की। उसके बाद पालक मंत्री ठाकरे के अनुरोध के अनुसार, मुंबई नगर निगम ने अभय योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
बता दें मुम्बई में इस योजना को 12 अगस्त को समाप्त होना था। मुंबई महानगरपालिका के पानी के बिल बकाया के लिए प्रति माह अतिरिक्त 2% शुल्क लिया जाता है। अभय योजना के तहत अतिरिक्त 2% शुल्क माफ किया गया है। मुंबईवासी अब इस योजना का लाभ 31 दिसंबर, 2020 तक ले सकेंगे। विधायक सुनील प्रभु ने पालकमंत्री ठाकरे को धन्यवाद दिया है और कहा – कोरोना कल में यह निर्णय मुंबईवासीयों के लिए राहत की बात है.