Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
लाउडस्पीकर के जरिए ऑफलाइन पढ़ाई पर लगी रोक, जिला परियोजना अधिकारी ने जारी किया आदेश
बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए ऑफलाईन पढ़ाई के तहत लाउडस्पीकर स्कूल, पढ़ई तुंहर पारा स्कूल तथा ब्लु-टूथ के माध्यम से अध्यापन कार्य को आगामी आदेश पर्यन्त स्थगित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) आर.एल.ठाकुर ने सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और सर्व प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालय को ऑफलाईन पढ़ाई को आगामी आदेश तक स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
4r4420
qdch24