दुनिया के कई देशों में मनाया गया भारत की आजादी का पर्व, तिरंगे झंडे के रंग में रंगा कनाडा नियाग्रा फॉल्स

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

नई दिल्ली : भारत में कल आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित किया। वहीं, भारत की आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में रहने वाले भारतीयों ने भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। इस अवसर पर भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर स्थित विश्व प्रसिद्ध नियाग्रा फॉल्स में पहली बार तिरंगा के रंग में रंगा नजर आया। इस मनमोहक नजारे ने वहां मौजूद सभी पर्यटकों का दिल जीत लिया।

वहीं, भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शनिवार को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराया गया। यह पहली बार है जब इस प्रसिद्ध स्थल पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।

न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनिशिया, सिंगापुर, चीन, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), इजराइल और अन्य देशों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय मिशनों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और वहां रह रहे हजारों भारतीयों ने तिरंगे और राष्ट्रगान के साथ पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।

Leave a Comment