घाटबर्रा इलाके में मिट्टी का घर गिरने से पति-पत्नी की दबकर मौत

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

मिट्टी का घर गिरने से पति- पत्नी की मौत, मलबे में दबी कई बकरियों ने भी तोड़ा दम

अंबिकापुर। उदयपुर के घाटबर्रा इलाके में मिट्टी का घर गिरने से पति- पत्नी की दबकर मौत हो गई है।

जिले में बीते 24 घंटों से जारी बारिश की वजह से मिट्टी का कच्चा घर अचानक भरभराकर गिर गया। मिट्टी की दीवारों में पति-पत्नी दब गए। जब तक मदद पहुंच पाती, दंपति की मौत हो चुकी थी। हादसे में कई बकरियों की भी दबकर मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Comment