Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
पंडित जसराज के निधन पर शोक विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया शोक व्यक्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रख्यात शास्त्री संगीतकार पंडित जसराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डॉ महंत ने कहा कि, संगीत कला से पंडित जसराज ने शास्त्रीय संगीत को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दी, उनके निधन से भारतीय शास्त्रीय संगीत को अपूर्ण क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके करोड़ों करोड़ों चाहने वालों को शक्ति प्रदान करें।
बता दें कि जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया है, उन्होने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली है। जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। पं. जसराज ने संगीत दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है।