Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
रायपुर से पहुंचेंगे अहमदाबाद, शुरू होगी नई फ्लाइट, जानिए आप भी शेड्यूल
रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच शुरु हुई घरेलू विमान सेवा के तहत रायपुर अभी 6 शहरों से हवाई सेवा के माघ्यम से जुड़ा है। अगले हफ्ते तीन नए शहर रायपुर से हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने रायपुर से भुवनेश्वर, अहमदाबाद और लखनऊ के लिए सीधी विमान सेवा शुरु करने का शेड्यूल जारी किया है।
यात्रियों का रेस्पांस इस सेक्टर के लिए काफी रहेगा। इस लिहाजा से उन्हें विश्वास है की तीनों एयरपोर्ट से क्लियरेंस मिल जाएगा और 25 अगस्त से विमान सेवा शुरु हो जाएगी।
शेड्यूल के मुताबिक 25 अगस्त से ये विमान सेवा शुरु होगी। हफ्ते में तीन दिन इसका संचालन किया जाएगा। रायपुर एयरपोर्ट से विमानन कंपनी को अनुमति मिल गई है। लेकिन बाकी तीन शहरों से अनुमति मिलना बाकी है। हालांकि ट्रैवल एजेंट्स और एयरपोर्ट एडवाईजरी कमेटी के सदस्य कीर्ति व्यास के मुताबिक अहमदाबाद और लखनऊ से विमान सेवा की मांग काफी लंबे समय से की जा ही थी।