
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मांग की है जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि केंद्र सरकार न दे पा रही हो तो इसके बदले कर्ज़ लेने का दबाव राज्यों पर न हो। पैसों का इंतज़ाम केंद्र सरकार ही करे।

मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पत्र भी लिखा है जिसे उन्होने ट्वीटर में शेयर किया है।
मैंने केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है।
जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि केंद्र सरकार न दे पा रही हो तो इसके बदले कर्ज़ लेने का दबाव राज्यों पर न हो। पैसों का इंतज़ाम केंद्र सरकार ही करे।
efkilg
tsanjb