छ.ग./ सविंदा NHM स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सौंपा इस्तीफा, गोबर इकठ्ठा कर बेच मिला पैसा जमा करेंगे मुख्यमंत्री राहत कोष में…

नियमितीकरण की मांग को लेकर 3 दिन से कर रहे प्रदर्शन 308 NHM संविदा कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा

छत्तीसगढ़ : प्रदेश के NHM कर्मचारी 19 सितम्बर से हड़ताल पर हैं, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। प्रदेश में एनएचएम के करीब 13 हजार कर्मचारी हैं। लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में हड़ताल पर जाने से प्रशासन काफी नाराज है। जिसके बाद उन पर एक्शन की पूरी तैयारी कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार NHM प्रशासन हड़ताली कर्मचारियों की छुट्टी करेगा, मुख्यालय ने सभी जिला CMHO को इस आशय का लेटर जारी कर दिया है। CMHO से नौकरी से निकाले जाने का नोटिस भेजने के लिए भी कहा गया है।

कोरिया : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने यहां सामूहिक इस्तीफा दे दिया है, कर्मचारियों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर त्यागपत्र दिया है, शासन द्वारा सकारात्मक कदम नहीं उठाने और कार्रवाई किये जाने के विरोध में कर्मचारियों ने ये कदम उठाया है। कर्मचारियों के इस्तीफा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित होगी।

बलौदाबाजार : एक ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं दूसरी ओर एनएसएम कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि जिले के 308 एनएचएम संविदा कर्मचारी सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।

जांजगीर : जांजगीर में भी हड़ताली NHM कर्मियों ने CMHO को इस्तीफा सौंप दिया है, नियमितीकरण की मांग पर सहमति नहीं बनने पर इन कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है। इसके पहले प्रदेश के और जिलों से इस्तीफे की खबरें आयी हैं।

कर्मचारियों का ​कहना है कि अब वे गोठनों में गोबर इकठ्ठा करके बेचेंगे और गोबर से मिला पैसा जमा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। जिले में करीब 300 NHM कर्मी हैं, ये सभी कर्मचारी बीते 19 सितंबर से हड़ताल पर हैं और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।

इधर NHM कर्मियों के बर्खास्तगी के मामले में कर्मचारी नेता विजय झा ने बर्खास्तगी का विरोध किया है। उन्होने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि चर्चा के माध्यम से इनकी एक सूत्रीय मांगों को पूरा सरकार करे और कोरोना संक्रमण काल में उनका सहयोग ले।