बिलासपुर : दुष्कर्म के मामले में फंसे पूर्व संचालक डीएमई डॉ. आदिले ने हाई कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने शासन से केस डायरी पेश करने कहा है।
पूर्व डीएमई डा. एसएल आदिले पर पिछले दिनों एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के अनुसार घटना 2018 में पंडरी इलाके की अशोका सोसायटी में घटित हुई थी। मामले में पुलिस ने डा. आदिले के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया है। डा. आदिले पर शासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें डीएमई के पद से हटा दिया है।
आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद से डा. आदिले फरार है। उन्होंने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। गुरुवार को इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई हुई। प्रकरण की सुनवाई करते हुए जस्टिस अरविंद चंदेल ने शासन को नोटिस जारी कर केस डायरी मंगाई है। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।