अम्बिकापुर : जिला शिक्षा अधिकारी आई.पी.गुप्ता ने बताया है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल पूरक परीक्षा 2020 के लिए तिथि निर्धारित कर दिया गया है। पूरक परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 तक है।
हाई स्कूल पूरक परीक्षा 28 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक एवं हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक परीक्षा 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रातः 8ः30 बजे से 11ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।
नियमित विद्यार्थी जिस संस्था में नियमित अध्ययनरत थे उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा साथ ही स्वाध्यायी छात्रों के लिए जिस संस्था से उन्होंने आवेदन पत्र जमा किया था उसी संस्था को उसी संस्था को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा।