बेरला : मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत सुरुजपुरा में किया मितानिन सम्मान समारोह

बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुरुजपुरा में भाजपा मंडल अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सुरुजपुरा सरपंच बलराम पटेल के नेर्तृत्व मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बलराम पटेल ने कहा कि मितानिन बहनों कार्य समाज सेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य है, जो दिन-रात सतत सेवा की पहचान बन चुका है.

उन्होंने कहा कि अपने स्वयं की पारिवारिक जिम्मेदारी निर्वहन के बावजूद मानव सेवा का यह भाव निश्चित ही सराहनीय है. आप सभी के परिश्रम से स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को प्राप्त हो रहा है, आप सभी का सम्मान हमारी प्राथमिकता है.

स्वास्थ्य सेवाओ में मितानिन बहनों का योगदान ईश्वर का वरदान है, उनके समर्पण भाव से ही आज क्षेत्र का भविष्य सुरक्षित एवं स्वस्थ है. उन्होंने कहा कि आप सभी को इस अवसर पर सम्माननित करते हर्ष व्याप्त हो रहा है।

इस अवसर पर चिंताराम निषाद सचिव ,पंच – मनोज पटेल, हृदय सिन्हा, सुनित सिन्हा, सुनीति वर्मा, मंजू ठाकुर, रोजगार साहियका कुमारी शीला चेलक, करण मलोहत्रा समन्वयक, संतोषी रात्रे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन- तीजन सिन्हा, सुक्रीता वर्मा,जगदीश चौहान, हरिलाल चौहान कोटवार, नीलधर पटेल, विरजु सिन्हा, ललित सिन्हा, दिलीप वर्मा, रोहित यादव आदि ग्रामवासी मौजूद थे।