Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)…
महाराष्ट्र/पालघर : वालन नाका में अमित शर्मा की आकस्मिक मृत्यु…!
पालघर: 24 नवंबर को सुबह करीब 7 बजे एक मोटरसाईकिल और एक्टिवा की आपस में भिड़ंत हुई जिसमें एक्टिवा सवार अमित शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना पालघर के वालन नाका में हुई थी। अमित शर्मा एक्टिवा द्वारा पालघर से माहिम जा रहे थे।
अमित शर्मा (फाइल फोटो)
प्राप्त जानकारी अनुसार एक्टिवा सवार माहिम से वापस आ रहे संदीप पाटिल की मोटरसाइकिल से टकरा गया था, जिसमें अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।