छ.ग./ विद्या मितानिन ने लगाया सरकार पर झूठे आश्वासन देने का आरोप, 40 दिनों से बैठे हैं हड़ताल पर

प्रदेश के विद्या मितान संघ का प्रदर्शन, की नारेबाजी, सप्रे स्कूल के पास पुलिसकर्मियों ने रोका.

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर में शनिवार को विद्या मितानिनों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। दोनों ओर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान मितानिनों ने जमकर नारेबाजी की। विद्या मितानिन का कहना है कि वे पिछले 40 दिनों से बूढ़ा तालाब के पास अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वे सभी बड़ी संख्या में रैली निकालकर अपनी एक सूत्री मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने के लिए जा रहे थे। विद्या मितानिन नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं।

विद्या मितानिन का शनिवार को सब्र का बांध छलका तो रैली निकालकर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने के लिए चल पड़े। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सप्रे स्कूल के पास रोक दिया। दरअसल, पिछले डेढ़ माह से विद्या मितान संघ के बैनर तले मितानिनों का आंदोलन चल रहा है। रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर वे अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शनिवार को उनके सब्र का बांध छलका तो रैली निकालकर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने के लिए चल पड़े। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सप्रे स्कूल के पास रोक दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।

कांग्रेस ने वादा किया, लेकिन एक साल से सिर्फ चक्कर काट रहे :
विद्या मितानिन का कहना है कि वे पिछले 40 दिनों से बूढ़ा तालाब के पास अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। एक भी शासन का अफसर और नेता मिलने नहीं पहुंचा। कांग्रेस ने वादा किया था, पर एक साल से नियमितिकरण के लिए चक्कर काट रहे हैं। हर बार झूठा आश्वासन मिलता है। शिक्षक महीनों से सड़क पर हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा का स्तर कहां जा रहा है।