राजधानी रायपुर के धरसींवा इलाके में खड़े ट्रक से लाखों के सामान की चोरी का मामला आया सामने

रायपुर।
राजधानी रायपुर के धरसींवा इलाके में खड़े ट्रक से लाखों के सामान की चोरी का मामला सामने आया है।
ट्रक की केबिन में ही ड्राइवर सो रहा था, तभी चोरों ने सामान को पार कर दिया है।

पुलिस ने रपट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से एक ट्रक नौ लाख रुपए कीमत के करीब 478 बाक्स कास्मेटिक सामान लेकर रायपुर आ रहा था।
धनेली स्थित एक गोदाम के पास ट्रक खड़ाकर ड्राइवर ट्रक में ही सो गया था। दूसरे दिन सुबह उठने के बाद ट्रक ड्राइवर ने देखा कि पीछे का तिरपाल कटा हुआ है और उसमें से 165 बाक्स गायब मिला।
चोरी गए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।
चोरी की घटना की सूचना ड्राइवर ने तत्काल नागपुर स्थित अपने हेड आफिस को दी।इसके बाद नागपुर पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज किया और मामले की जांच के लिए धरसींवा पुलिस थाने में मंगलवार को केस डायरी भेजा गया।