रायगढ़ सांसद गोमती साय के घर घुसा हाथियों का झुंड, डेढ़ घंटे तक गांव में मचाया उत्पात

रायगढ़ : रायगढ़ की सांसद गोमती साय के घर कल देर रात उत्पाती हाथियों का झुंड घुस आया। हाथियों ने करीब डेढ़ घंटे तक गांव में जमकर उत्पात मचाया। जशपुर जिले के मुंडाडीह में रात करीब पौने 9 बजे सांसद के घर हाथियों का झुंड पहुंचा।
सांसद गोमती साय ने वन अमले को सूचना दी
जिसके बाद वन अमले ने पहुंचकर वहां से हाथियों को खदेड़ा। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि या फिर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कुछ दिन पहले भी सांसद के गांव में हाथियों ने उत्पात मचाया था, काफी देर तक हाथियों को भगाने की कोशिश की गई लेकिन सभी फार्मूले फेल हो गए और हाथी गांव में ही डटे रहे।