
Reported by :- दिनेशचंद कुमार
राजधानी रायपुर मे अपराधिक गतिविधिया बढ़ सी गई हैं जिसे पुलिस रोकने में नाकाम सी नजर आ रही हैं अपराधियों मे पुलिस का भय खत्म होना भी एक कारण है इसी कारण अपराधी अपने मनसुबे पुरी कर अपराध को अंजाम देते आ रहे हैं अब तो स्कूली बच्चों में भी देखा जा रहा है की वे स्कूल में किस तरह बेखौफ मारपीट कर दूसरे स्कूली बच्चे की जान तक लेने से पीछे नहीं हट रहे. मालूम हो की विगत दिनों खमतराई स्कूल छात्र मोहन सिंह राजपूत की भनपुरी काशीराम स्कूल के छात्रों द्वारा निर्मम हत्या कर अपने मनसुबे को अंजाम दिया गया. कुछ स्कूली बच्चों के मन में अपने माता पिता. व स्कूल टीचर. शिक्षक का भय खत्म होना भी एक सवालिया निशान छोड़ रही है जिससे स्कूली बच्चे अपराधो मे संलिप्त होते नजर आ रहे हैं जिसका जीता-जागता उदाहरण खमतराई स्कूल के बच्चे के साथ घटना घटी ।

इस घटना से स्कूली बच्चों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है इस घटना से पीड़ित खमतराई स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं सहित बडी संख्या मे स्थानीय लोगों के साथ खमतराई वार्ड पार्षद गोदावरी गज्जु साहू द्वारा खमतराई थाना का घेराव कर आरोपीयो के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करने .स्कूलों के समय पुलिस व्यवस्था. पुलिस पेट्रोलिंग करने के साथ ही भविष्य में ऐसी घटना ना दोहराई जा सके.उसके पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाई जाने को लेकर मांग की गई. तथा आये दिन असामाजिक तत्वों द्वारा जो अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उस पर पुलिस द्वारा अपराधिक अंकुश लगाये जाने को लेकर प्रमुखता से मांग रखी गई. पार्षद पति गज्जु साहू ने छत्तीसगढ़ डाईजेस्ट टीम को बताया की अगर खमतराई थाना पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने से पीछे हटती हैं और भविष्य में अपराधियो द्वारा किसी भी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देती है तो स्थानीय लोगों के साथ जमीनी स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. सवाल के घेरे में थाना खमतराई पुलिस. देखना बाकी है की अब पुलिस किस तरह असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करती हैं।।

