23 मार्च 2020 का दिन कोई नही भूल पायेगा इस दिन से लगभग 7,8 माह जैसे पूरे देश में गतिविधियां लगभग थम सी गई थी मानो पूरी दुनिया रुक ही गई थी वजह रही कोविड-19।
छत्तीसगढ़ में भी तमाम लोकल ट्रेनों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से संचालन रोक दिया गया था पूरी तरह से आम जनता जो ट्रेनों में सफर करती है उन्हें इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन आज जब दोबारा जिंदगी अपने रास्ते पर चलना शुरू कर दिया, लेकिन अभी तक लोकल ट्रेनों में जहां प्रदेश के सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट संस्थान के कर्मचारी, मजदूर वर्ग व आम जनता जो ट्रेन में सफर कर आपनी रोजीरोटी के लिए गंतव्य स्थान तक जाकर अपने काम को अंजाम देते थे वे इसे सम्पन्न करते है कोरोना काल मे कोविड-19 के कारण संक्रमण को देखते हुए इन सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है ।
आज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है एवं इस महामारी की वैक्सीन भी आ गई है, जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल के नेतृत्व में रायपुर DRM ऑफिस जा कर एक ज्ञापन के माध्यम से इन बंद लोकल ट्रेनों के परिचालन को पुनः चालू करने की मांग की है। जिससे उन सभी सफर करने वालो को दुबारा अपने गतव्य स्थान तक आने जाने की सुविधा मिल सके ।
इस ज्ञापन के बाद DRM साहब ने खुशी जाहिर की एवं सहायक वाणिज्य मण्डल प्रबंधक शंभु साह ने एक साथ कहा कि हमे खुशी है कि किसी ने इस तरह के आम जनता की सुविधा के बारे में सोचा तथा उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी ये पहली मांग है जिसमे हम गम्भीरता से काम करेंगे व बहुत जल्द इस लोकल ट्रेनों को पुनः शुरू किया जाएगा ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान, प्रदेश सचिव यूथ गजानंद लहरे, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ लक्ष्मण सेन, रायपुर जिला संगठन मंत्री मुकेश देवांगन, जय प्रकाश प्रधान व महिला विंग से अन्नू सिंह, प्रियंका मिश्रा, प्रतिभा सेउत्कर, रूप सिंह शामिल थी।