Saturday, April 20, 2024

आम आदमी पार्टी की सद्बुद्धि यात्रा दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होगी-कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी

अब तो जागो कांग्रेस सरकार रोजगार के मुद्दे पर इसके लिये आम आदमी पार्टी की सद्बुद्धि यात्रा दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होगी-कोमल हुपेंडी प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर हुए एफआईआर वापस हो- उत्तम जायसवाल ,आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़

रोजग़ार की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार आंदोलनरत है।
पिछले महीनों में आम आदमी पार्टी ने 14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आमरण अनशन भी किया बावजूद उसके उन्हें नियुक्ति नही दी गयी। आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश के युवाओं को एकजुट करने को लेकर
व रोजगार की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने युवा रोजग़ार यात्रा निकालने हेतु राज्य शासन से परमीशन मांगी लेकिन यात्रा को लेकर परमिशन नही दी गई।

प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि हम काग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को सद्बुद्धि हेतु दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर से सद्बुद्धि यात्रा निकाल रहे हैं जिसमे प्रदेश भर के शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे ।
प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है ,
बावजूद इसके सरकार इसे अनदेखा कर रही है ।
इतना ही नहीं अपनी वाजिब मांग को लेकर आंदोलन करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर यह सरकार लाठीचार्ज करवाती है और इनके ऊपर गलत धारा लगाकर एफआईआर भी दर्ज करती है जो बहुत ही गलत व निन्दनीय हैं।
हम इस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि प्राप्ति हेतु यह यात्रा कर रहे है ताकि वे हमें प्रदेश में युवा रोजगार यात्रा करने की अनुमति दे व जल्द 14580 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दे।
उत्तम जायसवाल ने कहा है कि यह सरकार रोजगार देने में नाकाम है। इनके पास रोजगार को लेकर किसी प्रकार की कोई योजना न पूर्व में थी न अभी है इनके ही वादे को याद दिलाते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों ने पूर्व में आंदोलन किया जिस पर अभ्यर्थियों के ही ऊपर आपराधिक मामलों का धारा लगाकर पूरे संगठन को डराने की कोशिश की जा रही है जो गलत है।
हमारी अपील है कि आंदोलनरत साथियों के ऊपर की गई एफआईआर वापस हो व जल्द उनकी नियुक्ति हो । इस मांग को लेकर आम आदमी पार्टी १५ सितम्बर से दंतेवाड़ा से सद्बुद्धि यात्रा निकाल रही है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles