टिकरा पुलिस की कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर,दो नशीली दवाई तस्करों को दबोचा

टिकरापारा इलाके में नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की तलाशी के दौरान 420 नशीली टेबलेट मिले। इसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी ने एक मेडिकल कारोबारी से दवाई खरीदने की बात स्वीकार की है। पुलिस कारोबारी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि नेहरु नगर निवासी मोहम्मद शहजाद और हारुन गाड़िया दोनों नशीली दवाइयों की तस्करी करते हैं।दोनों शनिवार को टिकरापारा इलाके में इसकी तस्करी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर दोनाें को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी के दौरान नशीली दवाइयां मिली हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी रोज जगह बदल देते थे। ये नाबालिगों को भी दवाइयों की सप्लाई करते थे। इसके लिए दोगुनी कीमत वसूलते थे। मोबाइल पर भी ऑर्डर लेते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है।