आरटीई के तहत प्रवेश के लिए 648 खाली सीटों के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन के लिए पोर्टल 1 जुलाई से खुला है। पालकों ने निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन भरने लगे हैं। पिछले 5 दिनों में 108 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।जिले के विभिन्न निजी स्कूलों में आरटीई के तहत सीटें खाली रह गई हैं। जिन पालकों ने पहले चरण में आवेदन नहीं किया है, वे दूसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी को मिले इसलिए दो चरणों में आवेदन मंगाए जा रहे हैं। बता दें कि पहले चरण की प्रक्रिया 30 जून को समाप्त हुई, जो 22 फरवरी से शुरू हुई थी।जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन का कहना है कि आरटीई के तहत दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिन पालकों ने पहले चरण में आवेदन नहीं किया था वे दूसरे चरण में आवेदन 15 जुलाई तक कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में कई पालकों ने एक से अधिक स्कूलों में अलग-अलग आवेदन किया था। इसके चलते कई फार्म रिजेक्ट भी हुए थे।16 जुलाई से प्राप्त आवेदनों की नोडल अधिकारी द्वारा स्क्रूटनी और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दस्तावेज जांच की प्रक्रिया 25 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद 27 जुलाई से लॉटरी व आवंटन की प्रक्रिया होगी। ये प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर होगी। प्रक्रिया करीब 2 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद 3 से 14 अगस्त तक आवंटित स्कूलों में बच्चों को प्रवेश कराया जाएगा।

आरटीई के प्रथम चरण में 1507 बच्चों का 216 निजी स्कूलों में प्रवेश हुआ है। बता दें कि पहले चरण के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसमें 2583 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्क्रूटनी के बाद मात्र 2100 आवेदन पात्र पाए गए थे। लॉटरी की प्रक्रिया के बाद बच्चों को स्कूलों का आवंटित हुआ था, इसमें से 1935 बच्चों को निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश दिलाया गया है।शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 648 सीट के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। पहले चरण में उक्त सीटों में प्रवेश नहीं हो पाया था, इसलिए यह सीट खाली रह गई। इन रिक्त सीटों की पूर्ति करने के लिए दूसरे चरण में आवेदन मंगाए जा रहे हैं। पालकों ने आवेदन भरना भी शुरू कर दिया है। अभी तक 108 आवेदन प्राप्त हाे चुके हैं। निर्धारित समय तक आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।