बच्ची की मौत के बाद सकते में आया स्वास्थ्य विभाग , बिलासपुर में फूड प्वाइजनिंग के 15 नए मरीज,देवकिरारी में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप, पानी का सैंपल लिया

बिलासपुर में फूड प्वाइजनिंग के 15 नए मरीज,देवकिरारी में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप, पानी का सैंपल लिया

बिलासपुर

स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों से मिलने पहुंची।

बिलासपुर में गुपचुप और चाट खाने से बीमार ग्रामीणों की संख्या अब 40 से अधिक हो गई है। बच्ची की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने मंगलवार को गांव में हेल्थ कैंप लगाकर जांच की, जिसमें 15 नए मरीज मिले हैं। इन सभी में उल्टी-दस्त के साथ बुखार और सिरदर्द की शिकायतें मिली है। टीम अब यहां घर-घर सर्वे कर रही है। गुपचुप वाले के घर के साथ ही गांव से पानी का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए CIMS भेजा गया है।

बिल्हा क्षेत्र के ग्राम देवकिरारी में फूड प्वाइजनिंग की शिकार 9 साल की बच्ची मीनाक्षी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला पर है। गांव में बीमार महिलाओं और बच्चियों की संख्या को देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम देवकिरारी गांव पहुंच गई। इस दौरान गांव मे डोर-टू-डोर सर्वे कर ग्रामीणों की जांच की गई। जांच के दौरान फूड प्वाइजनिंग से बीमार 15 नए मरीज मिले हैं। डॉक्टरों ने इन मरीजों को आवश्यक दवाइयां दी हैं।

देवकिरारी गांव में फूड प्वाइजनिंग से बीमार मरीजों का बिल्हा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बच्ची की मौत, बड़ी बहन को प्राइवेट में शिफ्ट कराया
सोमवार को फूड प्वाइजनिंग की शिकार बच्ची की मौत हो गई थी। वहीं नए मिले मरीजों सहित 19 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन मरीज शहर के अस्पताल में भर्ती है। शेष मरीजों को दवाइयां देकर कर स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में रखा है। मीनाक्षी की मौत के बाद उसके परिजन स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से घबरा गए हैं। छोटी बेटी की मौत के बाद परिजनों ने बड़ी बेटी साक्षी कोसले को CIMS से निजी अस्पताल रेफर करा लिया है।गांव में एक साथ फूड प्वाइजनिंग के बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद हेल्थ कैंप लगाने के साथ ही चार जगहों से पानी का सैंपल भी लिया गया है। मितानिन हेमा बंजारे के घर के सामने पेयजल स्त्रोत, सतनामी मोहल्ला जहां मृतका का घर है वहां के बोर का पानी, हैंडपंप जहां से लोग दाल पकाने के लिए पानी ले जाते हैं और गांव के तालाब, जहां लोग नहाते है। इन चारों जगहों से पानी का सैंपल लेने के साथ ही गुपचुप बेचने वाले पत्थरखान निवासी ग्रामीण के घर से पानी का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए CIMS भेजा गया है।