
England vs India, 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत ने कमाल का खेल दिखाया और 5 विकेट से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की. भारत ने सीरीज 2 -1 से अपने नाम कर लिया. भारत की जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हीरो रहे जिन्होंने शतकीय नाबाद पारी खेली, पंत के अलावा हार्दिक (Hardik Pandya) 55 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए, हार्दिक ने इसके अलावा 4 विकेट भी लिए थे. भारत की जीत में दोनों खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस जानदार रहा. बता दें कि जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. खासकर पंत (Pant) और कोहली (Virat Kohli) मस्ती के मुड में नजर आए. दरअसल फोटो खिचवाते वक्त सबसे पहले पंत ने शैम्पेन की बोतल से अपने साथी खिलाड़ियों को नहला दिया तो वहीं बाद में विराट कोहली से भी रहा नहीं गया.
कोहली ने भी शैम्पेन की बोतल उठाई और धवन समेत बाकी खिलाड़ियों को नहला दिया. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो खूब वायल हो रहा है. फैन्स जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं , बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma0भारत के ऐसे तीसरे कप्तान बने हैं जिनके नाम अब इंग्लैंड में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का कमाल दर्ज हो गया है. इससे पहले अजहर की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत ने 1990 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती थी.