रायपुर :
छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के रहने वाले इलियास हुसैन उर्फ इमरान 26/08/2022 को रायपुर हज़रत शेरे अली (बंजारी वाले बाबा) के अस्ताने से दरगाह मखदूम अशरफ सिमनां, किछौछा शरीफ जाने के लिए पैदल यात्रा पर निकले हुवे है।
इस पैदल यात्रा में इमरान छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश राज्य से होते हुए उत्तर प्रदेश राज्य पहुँच चुके। संचार माध्यमों से उनसे वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इलाहाबाद उ.प्र. पहुँच चुके है, आगे वह कल सुल्तानपुर जिले से होते हुवे किछौछा शरीफ के लिए निकलेंगे।
उन्होंने बताया कि इस पैदल यात्रा का सबसे मुख्य उद्देश्य भारत वर्ष में अमन – सुकून का है, हिन्दू – मुस्लिम – सिख – ईसाई सभी धर्म के लोगों के बीच भाई-चारा कायम रहे। इसी उद्देश्य से सभी समुदाय व धर्म के लोगों के लिए दुआऐं व प्राथना की जाऐगी।