
नई दिल्ली: भिवंडी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता ओवैसी को वोट देने की मांग कर रहे थे ताकि बीजेपी, शिवसेना को रोका जा सके. चुनाव के बाद एनसीपी ने शिवसेना से शादी कर ली. मुझे नहीं पता कि तीनों पार्टियों में से कौन दुल्हन है: इस दौरान ओवैसी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की खिंचाई की और उनसे सवाल किया कि उन्होंने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात क्यों नहीं की, जैसा कि उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए किया था.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवेसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भारत न तो मेरा है, न ठाकरे का, न ही मोदी-शाह का. अगर भारत किसी का है, तो वह द्रविड़ और आदिवासी हैं, लेकिन बीजेपी मुगलों के पीछे पड़ी है. भारत का गठन अफ्रीका, ईरान, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया के लोगों के पलायन के बाद हुआ था. “