Tuesday, April 16, 2024

रायपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में हंगामा, नही मिल रहा परिजनों को रेमडेसिविर इंजेक्शन

Reported By : दिनेशचंद्र कुमार


रायपुर : छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारतीय रेडक्रास मेडिकल स्टोर में अनियिमिता पाई गई. मरीजो के परिजन काफी परेशान नजर आते रहे. लोग सुबह से लंबी कतार लगाकर इंजेक्शन के इन्तेजार में शाम तक परिजन खड़े रहे, लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नही हो पाई. इस मामले पर परिजनों में आक्रोश में हॉस्पिटल में हंगामा भी हुआ, जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट न्यूज़ की टीम ने जब जवाबदार अधिकारियो और कर्मचारियों से बात की तो जवाबदेही से पीछे हटते नजर आए.

छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट न्यूज़ ने इस विषय पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की तो टीम को बताया गया कि इंजेक्शन सुबह ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर रेमडेसिवीर इजेक्शन हॉस्पिटल से गया कहा और किस के इशारे पर मरीजो उपलब्ध क्यों नही कराया गया ?

रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर 24 घंटे खोले जाने की बात प्रबंधन करता है तो मेडिकल स्टोर में ताला लगवाना किस ओर इशारा करता है, कोविड महामारी की समस्या से लगातार मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव लगातार जनता से अपील कर रहे है आज सर्वदलीय बैठक के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा समस्त राजनीतिक संगठनो और सामाजिक संस्थाओं से सुझाव मांगे गए covid-19 महामारी आपदा से निजात पाने के लिए सभी दलों ने अपने अपने सुझाव दिए जिस से की महामारी से आमजनो को राहत मिल सके.

इसी कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष फरीद क़ुरैशी ने मरीजो की परेशानियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा साथ ही अनुरोध किया कि भारतीय रेडक्रास मेडिकल स्टोर को तत्काल खोलकर मरीजो को सुविधा प्रदान की जाए जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रेडक्रास मेडिकल स्टोर खोल दिया गया और परेशान मरीजो को इंजेक्शन उपलब्ध कराई जा रही है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रभारी फरीद क़ुरैशी ने सुझाव व अनुरोध पर संज्ञान लेने एवम मरीजो को रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के कार्यो की भी सराहना की.

देखे वीडियो :-

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles