Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
वॉशिंगटन। भारत से पड़ोसी देशों की दूरियां बढ़ती जा रही है। चीन एक-एक कर सभी को अपने पाले करता जा रहा है। पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया और अब बांग्लादेश (Bangladesh) का धीरे-धीरे चीन की तरफ झुकाव बढ़ता जा रहा है। चीन इनमें भारी निवेश कर इनकी नीतियों में बदलाव कर रहा है। ऐसे में अमरीका भी चीन की इस रणनीति से चिंतित है।

आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेश को चीन के खेमे में जाने से रोकने के लिए अमरीका उसे बड़ी सौगात दे सकता है। अभी तक अमरीका ने देश के संस्थापक और प्रधानमंत्री शेख हसीना (Shiekh Hasina) के पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के आरोपी को अपने यहां पर शरण दे रखी थी। बांग्लादेश को मनाने के लिए अमरीका उसे बांग्लादेश प्रत्यर्पित कर सकता है।
हो सकता है चौधरी का प्रत्यर्पण
साल 1975 के तख्तापलट और बांग्लादेश के पहले पीएम रहमान की हत्या के आरोपी राशिद चौधरी ने 2006 में अमरीका में शरण ले ली थी। तब से बांग्लादेश कई बार अमरीका से उसके प्रत्यर्पण की गुहार लगा रहा है। अमरीकी प्रकाशन Politico के अनुसार अटर्नी जनरल विलियम बार ने चौधरी के केस से जुड़े दस्तावेज जून में मंगाए थे। चौधरी के वकीलों का कहना है कि अमरीकी अदालत फैसले को बदलकर चौधरी को बांग्लादेश भेज सकती है।
काफी समय कर रहा मांग
हसीना प्रशासन अमरीका से चौधरी के प्रत्यर्पण की लगातार मांग कर रहा है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन ने कई बार इस मुद्दे को देश में आने वाले हर अमरीकी अधिकारी के सामने उठाया है। दरअसल चौधरी पर देश में आरोप तय किए जा चुके हैं और उसे दोषी करार दिया जा चुका है। बीते कुछ वर्षों में हसीना प्रशासन ने उन्हें कई आरोपियों को दोषी करार कर सजा दिलाई है। राशिद चौधरी एक हाई-प्रोफाइल आरोपी है।
भारत से भी तल्ख हो रहा ढाका
दरअसल, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2019 में शेख हसीना के दोबारा पीएम बनने के बाद सभी भारतीय परियोजनाएं लटक रही हैं। वहीं ढाका चीन के इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को अधिक महत्व दे रहा है। वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बातचीत शुरू कर दी है। ऐसे में बांग्लादेश का झुकाव भारत-अमरीका से ज्यादा चीन-पाकिस्तान की ओर ज्यादा दिखाई दे रहा है।
बता दें बांग्लादेश के संस्थापक और प्रधानमंत्री शेख हसीना (Shiekh Hasina) के पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या हुई थी। बांग्लादेश (Bangladesh) को मनाने के लिए अमरीका उसे प्रत्यर्पित कर सकता है।