अमित जोगी ने किया ट्वीट, गोवंश की मौत के मामले में सरकार से किये सवाल

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

बिलासपुर / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने मेड़पार के पंचायत भवन के एक छोटे कमरे में गोवंश की मौत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य सरकार को घेरा है।

ट्वीट कर अमित ने कहा है कि मेड़पार बाजार के जर्जर पंचायत भवन को अस्थाई गौठान बनाकर जिसमें बमुश्किल सात गाय की जगह नहीं है वहां गोधन न्याय योजना के अंतर्गत आपकी सरकार ने 70 गायों को जबरिया ठूंस दिया। क्या ये गोवंश की हत्या नहीं है।

अमित ने ट्वीट में आगे लिखा है कि घटना स्थल का वीडियो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से साझा कर रहा हूं। मैंने जकांछ के जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी,फूलचंद लहरे,विक्रांत तिवारी,सुब्रत जाना,विनोद घृतलहरे से निवेदन किया है की वो तत्काल घटनास्थल जाकर मुझे वस्तुस्थिति से अवगत कराएं । सीएम को घेरते हुए अमित ने ट्वीट में आगे लिखा है कि गोबर बेचने की उत्सुकता में अपने सिर गौहत्या का पाप न लें ।

जांच दल ने अमित को सौंपी रिपोर्ट
गौठान की व्यवस्था नहीं होने के बाद भी पुराने जर्जर भवन में क्षमता से पांच गुना अधिक गोवंश को रोका छेका कर भरा गया।
बारिश में गोबर ज्यादा इकट्ठा करने की कोशिश में गोवंश को बगल के खुले स्थान पर न रखकर बंद कमरे में ठूंस कर रखा गया। घुटन से 55 गोवंश की मौत हो गई ।
मृत गायों में तकरीबन 10 से गाय गर्भवती थीं। सभी गोवंश निजी व पालतू था । मवेशी मालिकों के बगैर जानकारी के अव्यवस्था के बीच सरकार के दबाव में कमरे में बंद कर रखा गया था।

1 thought on “अमित जोगी ने किया ट्वीट, गोवंश की मौत के मामले में सरकार से किये सवाल”

Leave a Comment