Friday, March 29, 2024

शिक्षक चाणक्य के वंशज, घनानंद के दमन का शमन कर के रहेंगे -अनिल शुक्ला कर्मचारी अधिकारी महासंघ,वेतन कटौती का आदेश वापिस ले सरकार

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 जुलाई से हड़ताली कर्मचारियों के वेतन कटौती के जारी आदेश का विरोध सभी संघो ने दी प्रतिक्रिया

हड़ताली कर्मचारियों के वेतन कटौती का महासंघ ने किया विरोधअनिल शुक्ला
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 जुलाई से हड़ताली कर्मचारियों के वेतन कटौती के जारी आदेश का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने पुरजोर विरोध करते हुए इसे छत्तीसगढ़ शासन का दमनात्मक कार्यवाही कहा है
महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला, प्रांतीय महासचिव ओ पी शर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत, प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी, महासंघ के घटक संगठन के प्रांताध्यक्ष
शिवकुमार पांडेय,जी पी बुधौलिया, करण सिंह अटेरिया, महेंद्र सिंह राजपूत, डॉ गोकुल सरकार,संजय दुबे, जितेंद्र सिंह ठाकुर, पी आर साहू, विकास सिंह राजपूत, राजेश नायर, दीपक देवांगन, डॉ डी पी मनहर

आलोक मिश्रा, अश्वनी गुर्देकर, सुनील यादव, सतीश पसेरिया आदि कर्मचारी नेताओं ने कहा कि महंगाई भत्ता एवम गृह भाड़ा भत्ता जैसी जायज़ मांगो के की गई हड़ताल की शासन द्वारा की गई अनदेखी एवम हड़ताली कर्मचारियों पर वेतन कटौती तथा ब्रेक इन सर्विस की कार्यवाही करने का निर्देश सरकार की दमनकारी नीत है महासंघ छत्तीसगढ़ शासन से मांग करता है कि तत्काल महंगाई भत्ता की शीघ्र घोषणा करते हुए हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत कर वेतन प्रदान करे अन्यथा कर्मचारी विरोधी नीतियों को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय नेताओं के अवगत कराया जायेगा
अनिल शुक्ला
प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी महासंघ, संजय तिवारी प्रवक्ता ,,छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ, छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी महासंघ

संघ ने जहाँ एक ओर बूढ़ा पारा धरना स्थल पर पहुंच कर तीन शिक्षक संगठनों द्वारा डी ए एवम गृहभाड़ा भत्ता के पुनरीक्षण के लिए किए जा रहे अनिश्चित कालीन आंदोलन का समर्थन किया है महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया की संयोजक अनिल शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसके पहले इसी मैदान पर पांच दिनों का धरना प्रदर्शन हुआ किंतु सरकार ने उसको नोटिस भी नही किया,इधर तीन शिक्षक संगठनों द्वारा अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा करने से हरकत में आई सरकार ने एक दमन कारी आदेश कल देर रात जारी कर दिया जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है , शुक्ला ने शिक्षको को चाणक्य का वंशज बताते हुए घनानंद के दमन का शमन करने की बात कही ,,महासंघ के कमलेश राजपूत , करन सिंह अटेरिया ,आलोक मिश्र ,तथा प्रवक्ता संजय तिवारी ने भी आंदोलन कारी शिक्षको को संबोधित किया ,,आंदोलन कारी शिक्षक नेताओं संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे ,विकास राजपुत ने महंगाई भत्ता सहित अन्य मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात दोहराई,,तथा फेडरेशन के नेताओ को कर्मचारियों से धोखा करने का आरोप लगाया ,।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles