Tuesday, September 17, 2024

दूषित पानी पीने से एक और मौत नही थम रहा सिलसिला

गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। किडनी रोगियों के गांव के रूप में चिन्हाकित गरियाबन्द के सुपेबेडा में बीती रात एक और मरीज की मौत हो गई। इस तरह अब तक कुल 78 व्यक्तियों की मौत किडनी बीमारी से हो चुकी है शिक्षक तुकाराम क्षेत्रपाल विगत 5 वर्षों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 15 दिन पहले उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था। बीती रात को उसने दम तोड़ दिया।
इस शिक्षक के परिवार में माता-पिता समेत अन्य 10 सदस्यों की किडनी रोग से पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार का एक और सदस्य अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बीते 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जब सुपेबेडा पहूचे थे, तो परिवार के अन्य सदस्यों ने हालात से अवगत कराते हुए आर्थिक मदद की मांग की थी। यहां के लोग साफ पानी की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles