जिला परियोजना समन्वयक और क्षेत्रीय कार्यकर्ता के एक-एक पद हेतु आवेदन 30 जून तक

बालोद 
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर) के 01-01 पद की नियुक्ति हेतु आवेदन 30 जून 2022 तक मंगाए गए हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री के.एस.मसराम ने बताया कि यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थाई होंगे एवं निर्धारित व नियत की गई अवधि (09 माह) के अंतर्गत सीमित होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय के आदिवासी विकास विभाग में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त की जा सकती है।