
जगदलपुर
एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावण्ड के अन्तर्गत 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 5 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 11 आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावण्ड के परियोजना अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कचनार क्रमांक-2, उलनार क्रमांक-3, बदलीगुड़ा और टलनार क्रमांक-5 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, दशापाल (मुण्डापारा), बीजागुड़ा, तुंगापाल (ठोठापारा), मालगांव (नयापारा) और दामागुड़ा में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बकावण्ड क्रमांक-2, दामागुड़ा, किंजोली क्रमांक-1, किंजोली क्रमांक-3, मोंगरापाल क्रमांक-1, मेटावाड़ा क्रमांक-3, उलनार क्रमांक-2, नलपावण्ड क्रमांक-3 (पुजारीपारा) जैतगिरी क्रमांक-1, करपावण्ड क्रमांक-3 और मरेठा क्रमांक-1 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 25 जुलाई से 8 अगस्त तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष की बीच होनी चाहिए 1 वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता, सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छुट दी जाएगी। आवेदिका को उसी ग्राम का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी स्थित है। इसके लिए ग्राम के मतदाता सूची में नाम अथवा सरपंच अथवा पटवारी द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र को भी मान्य किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा पुरानी 11 वीं उत्तीर्ण व आंगानबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण रखी गयी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए अनुभवी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक योग्यतानुसार आवेदक नहीं मिलने पर योग्यता को शिथिल करते हुए 10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। सहायिका पद के लिए भी शैक्षणिक योग्यतानुसार आवेदक नहीं मिलने पर योग्यता को शिथिल करने पर विचार किया जाएगा। अनुभवी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकतार्, सहायिका, गरीबी रेखा परिवार के सदस्य, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिला, विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम शाला में कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत होने पर अतिरिक्त अंक प्रदाय किया जाएगा।