जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति के लिए अब 30 जून तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़ / आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास की ओर से अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम, 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमश: जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णत: अस्थायी होंगे एवं निर्धारित व नियत की गयी अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे। पूर्व में उक्त पदों के लिए आवेदकों से 13 जून 2022 को सायं 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। वन अधिकार अधिनियम, 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षो का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने वाले अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या में न मिलने के कारण पुन: 30 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। पूर्व में 13 जून 2022 तक आवेदन कर चुके पात्र अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाएगा। उन्हें पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।