Saturday, April 20, 2024

ओपन स्कूल हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन 30 जून तक आमंत्रित

जिले के 09 अध्ययन केन्द्रों में परीक्षा हेतु फॉर्म उपलब्ध

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाई एवं हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि (सामान्य शुल्क के साथ) 30 जून और विलंब शुल्क के साथ एक जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ओपन अवसर परीक्षा सितम्बर 2022 में हाई/हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ यदि कोई ऐसे विद्यार्थी जो ओपन स्कूल की परीक्षा में पहली बार (सामान्य/ क्रेडिट/ आरटीडी/ अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण) शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन वेबसाइट www.sos.cg.nic.in से आवेदन फॉर्म एवं अध्ययन केन्द्र की सूची डाउनलोड कर निर्धारित अध्ययन केन्द्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं। ज्ञात हो कि फॉर्म जमा करने के लिए जिले में नौ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, शिवसिंह वर्मा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाठागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकरेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक मगरलोड सम्मिलित है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles