Thursday, April 25, 2024

कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार एवं एक्टिविस्ट कमल शुक्ला के ऊपर हमला, घटनाक्रम का वायरल हुआ वीडियो…

कांकेर : छत्तीसगढ़ के पत्रकार कमल शुक्ला आदिवासी हितों के लिए संघर्षरत एक चर्चित पत्रकार है। आज कांकेर में पत्रकार पर हमला हो गया. पिछले कुछ दिनों से वे कांकेर में रहकर लॉक-डाउन के दौरान आम जनता को मिलने वाली सहायता में प्रशासन द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार, रेत खनन के नाम पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा किये जा रहे घोटालों और आदिवासी विकास योजनाओं के नाम पर हो रही लूट को उजागर कर रहे थे।

मामलें में अब तक जो वीडियो वायरल हुआ उसमें जानकारी आरही है कि कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला के साथ गुंडों ने खबर प्रकाशन पर अश्लील गालियाँ देते हुवे मारपीट कर कर रहे है, वहीँ वरिष्ट पत्रकार पर हुवे इस हमलें को लेकर प्रदेश के सभी पत्रकारों ने निंदा की है. प्रदेश में जनहित के मुद्दों पर ईमानदारी से काम करने वाले पत्रकार पहले भाजपा राज में जितना असुरक्षित थे, उतना ही वे आज कांग्रेस राज में भी है।

बता दें प्रदेश की पिछले भाजपा राज के समय भी सलवा जुडूम की ज्यादतियों को उजागर करने के कारण उन्हें सत्ता पक्ष का कोपभाजन बनना पड़ा है। पिछले कई वर्षों से वे पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग पर संघर्षरत है. इस घटना से साफ है कि प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों और स्थानीय माफिया के गठजोड़ पर ही इस हमले को अंजाम दिया गया है।

देखें घटनाक्रम का वायरल वीडियो… कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार एवं एक्टिविस्ट कमल शुक्ला के ऊपर हमला…

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles